डॉक्टर बीपी त्यागी




रिपोर्ट अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय जनसत्ता दल चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ बीपी त्यागी ने बताया कि सरकारी अस्पताल में नहीं है पोस्ट मार्टम एक्सपर्ट! नियम के अनुसार फॉरेंसिक मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट ही कर सकता है पोस्ट मार्टम। क्या पुलिस प्रशासन व जूडिशीएरी उठाएगी इस के ऊपर सवाल ?? हर रोज़ यह देखा जाता है कि ग़ाज़ियाबाद सरकारी हॉस्पिटल मे ईएनटी ,आई,फिजिशियन,ज्ञानिकोलॉजिस्ट,ऑर्थो-पोस्ट मार्टम ड्यूटी पर है। 

उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार उनकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट नहीं मानी जाएगी । इसके लिए अलग से एक फॉरेंसिक मेडिसिन का डिपार्टमेंट होता है जो हर मेडिकल कॉलेज में होता है । सिर्फ़ उन्हीं की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट माननीय न्यायालय को माननी चाहिये और वही रिपोर्ट पुलिस डिपार्टमेंट को भी माँगनी चाहिये। लेकिन ग़ाज़ियाबाद में सब पोस्ट मार्टम दूसरी स्पेशलिटी के डॉक्टर कर रहे है और वह सब जगह मान्य है। जो की ग़लत है
Previous Post Next Post