रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में प्रसिद्ध लेखक सीए डॉ.जीएस ग्रेवाल के नेतृत्व में कॉमर्स स्ट्रीम (वाणिज्य संकाय )के छात्रों के लिए कॉमर्स इनरिचमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वाणिज्य विषय की गहन समझ प्रदान करना था। साथ ही विभिन्न व्यावसायिक/पेशेवर क्षेत्रों में इसके महत्व पर जोर देना और सीबीएसई परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालना भी था। कार्यक्रम का आरंभ स्कूल के हेड बॉय रियान उपाध्याय के स्वागत भाषण से हुआ। इस कार्यक्रम में न केवल छात्रों के विषय संबंधी समझ और उनके ज्ञान  का संवर्धन  किया  गया बल्कि उन्हें अकाउंटेंसी के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई  करने या करियर बनाने पर विचार करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ.जी.एस.ग्रेवाल ने वर्तमान समय में एकाउंटेंसी के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही आज के समय में इस क्षेत्र में उपलब्ध करियर के विभिन्न अवसरों पर अपने  बहुमूल्य सुझाव भी छात्रों को दिए । सीबीएसई परीक्षाओं में सामान्यत: पूछे जाने वाले प्रश्नों पर छात्रों का  मार्गदर्शन किया। 

डीपीएस आर०एन० एक्सटेंशन की प्रिंसिपल श्रीमती पल्लवी उपाध्याय ने कहा कि हम अपने छात्रों के लिए ऐसे प्रोग्राम आयोजित करने के लिए डॉ.जीएस ग्रेवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही हम अपने छात्रों की भागीदारी की सराहना करते हैं। इस प्रोग्राम ने न केवल छात्रों की समझ को विस्तार दिया  बल्कि उन्हें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा देते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की लौ भी जलाई। छात्रों के लिए ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमारा लक्ष्य निरंतर सीखने को बढ़ावा देना, विकास को प्रेरित करना और अपने छात्रों की निरंतर सफलता में  सतत योगदान देना है।
Previous Post Next Post