◼️चेतन शर्मा ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में परिवार समेत पूजा.अर्चना कर श्रीमहंत नारायण गिरि से आशीर्वाद लिया
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- प्रमुख व्यापारी नेता व समाजसेवी चेतन शर्मा ने अपना जन्मदिन शनिवार को श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में मनाया। उन्होंने मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से आशीर्वाद लिया। चेतन शर्मा शनिवार को अपने जन्मदिन पर पत्नी महिमा शर्मा, आरव शर्मा, विहान शर्मा व वामीका शर्मा के साथ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में रूद्राभिषेक किया। भगवान दूधेश्वर का अभिषेक किया और सभी देवी-देवताओं तथा सिद्ध समाधियों की पूजा.अर्चना की।
इसके बाद चेतन शर्मा ने परिवार समेत श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने उन्हें उज्जवल व खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसका उदघाटन श्रीमहंत नारायण गिरि ने किया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दैनिक एकता ज्योति के समाचार संपादक राजकुमार राणा, राजीव अग्रवाल, बी के शर्मा हनुमान, अजय चोपड़ा आदि ने भी सहयोग दिया।