◼️जहां संत निवास करते हैं, वहां की भूमि पवित्र हो जाती हैः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज 

◼️संत ही भारत को पुनः विश्व गुरू बनाएंगेः महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज


रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- दिल्ली गट स्थित प्राचीन श्री बाला सुंदरी चर्तुभुजी देवी मंदिर में शनिवार को ब्रहमलीन महंत परमानंद गिरि महाराजए ब्रहमलीन महंत श्याम गिरि महाराज व ब्रहमलीन महंत हरि गिरि महाराज की स्मृति में वार्षिक भंडारा आयोजित किया गया। वार्षिक भंडारे में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शुक्रवार को अखंड रामायण का पाठ हुआ और हवन.कीर्तन का आयोजन हुआ। शनिवार को श्रद्धांजलि सभा हुई जिसमें मुख्य अतिथि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वरए श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ताए दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे। 

महाराजश्री ने कहा कि जहां संत निवास करते हैं और जहां उनके चरण पड जाते हैं, वहां की भूमि पवित्र हो जाती है। प्राचीन श्री बाला सुंदरी चर्तुभुजी देवी मंदिर सिद्धपीठ है और यहां पर पूजा.अर्चना करने वालों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। आज सनातन धर्म के खिलाफ अनेक प्रकार के षडयंत्र रचे जा रहे हैं और हमले किए जा रहे हैं, जिन्हें नाकाम करने के लिए संतों को आगे आना होगा।  दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा में संतों का अहम योगदान है। संत ही भारत को पुनः विश्व गुरू बनाएंगे। महामंडलेश्वर वि़द्या गिरी महाराज, महामंडलेश्वर कंचन गिरि महाराज, महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, श्रीमहंत रामपुरी महाराज, श्रीमहंत प्रचार गिरी महाराज, सुक्र पुरी महाराज समेत विभिन्न शहरों से आए संतों ने श्रद्धांजलि सभा व भंडारे में  भाग लिया। 

मंदिर के वर्तमान महंत गिरिशानंद गिरि व व्यवस्थापक महंत विजय गिरि महाराज की देख-रेख में सभी संतों का स्वागत किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दीपक शर्मा, अजय भार्गव, आलोक, सुनील नागर, मोहन, सतवीर चौधरी, राहुल तवंर, विजय गुप्ता, अजय चोपड़ा, जोगिंदर सिंह, पवन गुप्ता आदि ने भी सहयोग दिया।
Previous Post Next Post