रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नागरिक सुरक्षा के 61 वें स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय पर जिलाधिकारी आरके सिंह ने नागरिक सुरक्षा के ध्वज को फहराया व इस मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नागरिक सुरक्षा के लिए संदेश को पढ़कर सुनाया। इस मौके पर कार्यालय में आयोजित बाबा साहिब  डॉ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण  दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए। साथ ही रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन फीता काट कर किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने नागरिक सुरक्षा की सराहना करते हुए कहा कि संगठन के सभी वार्डन हर मौके पर सराहनीय कार्य करते हैं, चाहें वह सड़क सुरक्षा सप्ताह हो या मतदाताओं को जागरूक करना हो। इस मौके पर एडीएम गम्भीर सिंह ने महानिदेशक सिविल डिफेंस गृहमंत्रालय का संदेश पढ़ कर सुनाया तथा उत्तर प्रदेश के सिविल डिफेंस के निदेशक मुकुल गोयल का संदेश सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने पढ़ कर सुनाया। विभाग के उपनियंत्रक अशोक गौतम एवं सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया। एमएमजी अस्पताल की टीम ने डॉ संदीप पवांर के निर्देशन में रक्त संग्रह किया। 

इस मौके पर डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल,रक्त दान शिविर के प्रभारी डिविजनल वार्डन आर नीरज भटनागर, डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, डिप्टी डिविजनल वार्डन सुजीत प्रसाद, श्रीमती विमलेश ( प्रभारी एडीसी )ए के जैन, पंकज बंसल, शशि कांत भारद्वाज, सुनील गर्ग, सुधीर कुमार, अमित श्रीवास्तव, राकेश गुसाईं, रेखा अग्रवाल, मंजू गर्ग, हर्ष वर्मा, संजय खन्ना, रमाकांत यादव,अंकित त्यागी, प्रशांत पाल,डॉ विनोद वर्मा, सुशांत, पल्लवी सहित सैकड़ों वार्डन उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post