रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में सनातन राष्ट्र समर्थन यात्रा विश्व हिंदू महासंघ भारत को सनातन राष्ट्र बनाने का आवाहन करता है इस उपलक्ष में गौरीशंकर मंदिर बी ब्लॉक लोहिया नगर रथ यात्रा गौरीशंकर मंदिर से विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने झंडी दिखाकर के रवाना किया इस यात्रा का नेतृत्व मंडल प्रभारी जिला प्रभारी सागर शर्मा कर रहे थे।
यह यात्रा विभिन्न मार्गो से चलकर लोहिया नगर मार्केट मालीवाडा चौक डासना गेट घंटाघर चौपला मन्दिर नवयुग मार्केट ठाकुर द्वारा पुराना बस स्टैंड से मेरठ रोड से मुरादनगर प्रस्थान कि इस अवसर पर विजय कौशिक संजय तिटोरिया,शरद तितोरिया, अरुण शर्मा, सनी तिटोरिया, ललित शर्मा, अभिषेक शर्मा, मोहित अग्रवाल, सहित सैकड़ो देशभक्त मौजूद थे यात्रा को लेकर चल रहे प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष युवा डॉक्टर आकाश वीर प्रदेश मंत्री अमित सोनी संजय वर्मा संभाग प्रभारी ठाकुर अमित सिंह अश्वनी चौहान काव्य रूप से स्वागत किया गया।