◼️150 कर्मचारियों ने उठाया नि:शुल्क लाभ, अस्पताल की टीम का जताया आभार
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- जब आपका शेड्यूल व्यस्त होता है, तो हममें से कई लोग आत्म-देखभाल करने या अपने स्वास्थ्य, खुशी और मानसिक कल्याण को प्राथमिकता देने के बारे में नहीं सोचते हैं। काम का तनाव और दैनिक जिम्मेदारियाँ भारी पड़ सकती हैं, और हम अपना ध्यान खो सकते हैं। हम यह भी भूल सकते हैं कि अगर कुछ समय से कार्य-जीवन का संतुलन बिगड़ गया है तो अपना ख्याल कैसे रखना शुरू करें। यह विशेष रूप से व्यावसायिक पेशेवरों के लिए सच हो सकता है जो हमेशा समय सीमा, कार्यस्थल पर व्यावसायिक बैठकों के लिए दौड़ते रहते हैं और परिवार और दोस्तों के दायित्वों, कामों और घर की देखभाल के लिए घर आते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए गणेश अस्पताल समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाता आ रहा है। उक्त बातें गणेश अस्पताल के जीएम एचआर एंड कॉपोर्रेट रिलेशन बिराज सिंह ने कही।
जानकारी के अनुसार गणेश अस्पताल ने रेडियंट पॉलीमेर लिमिटेड में कर्मचारियों के स्वास्थ की जांच के लिए नि:शुल्क जांच शिविर लगाया। इस दौरान कंपनी के करीब 150 लोगों की जांच की गई। डॉक्टरों की टीम में डॉ. बलराज, उमाकांत, अंजलि, शिप्रा, अमित और अथेश्याम आदि ने दांत, खून, हेल्थ चेकअप, ईसीजी, पीएफटी आदि की जांच कर कर्मचारियों को नि:शुल्क परामर्श दिया। टीम की अगुवाई कर रहे जीएम एचआर एंड कॉपोर्रेट रिलेशन बिराज सिंह ने बताया कि अस्पताल समय-समय में ऐसे कार्य करता रहता है जिससे कर्मचारी वर्ग को भी स्वास्थ लाभ मिल सकें। उन्होंने बताया हमारी टीम ने करीब 150 कर्मचारियों की जांच करने के साथ उन्हें सेहत संबधी टिप्स भी दिए। इस दौरान रेडियंट पॉलीमेर लिमिटेड के निदेशक कुमुद जेयी, प्लांट हेड़ वी. सिद्दीकी, एचआर हैड शबनम साहू ने गणेश अस्पताल का अभार जताया और कहा कि मजूदरों की सेहत के प्रति गणेश अस्पताल की यह पहल बहुत अच्छी है।