रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- हरिद्वार नगरी के बिरला घाट स्थित चिन्योट भवन में श्रीमती राजरानी विनायक धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री विश्वनाथ विधायक की छठी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें चिन्योट बिरादरी के पदाधिकारीयों तथा कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रीमती राजरानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
चिन्योट भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में चिन्योट बिरादरी हरिद्वार के चेयरमैन व उनके पुत्र विजय विनायक तथा डिप्टी चेयरमैन अविनाश विनायक ने कहा कि माता राजरानी ने सदैव हमें सामाजिक सद्भावना तथा सामाजिक कार्य हेतु प्रेरित किया है। उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का हमारा अथक प्रयास है। इसके लिए उनका आशीर्वाद सदैव प्रेरणा के रूप में हमारे साथ रहेगा। उनकी छठी बरसी हम समस्त विनायक परिवार उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उनकी कमी को परिवार हमेशा महसूस करता रहेगा।
श्रीमती राजरानी विनायक को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में विजय विनायक व अनीता विनायक, अविनाश विनायक व संगीता विनायक, सुधीर व शिनी विनायक, सतपाल कतियाल व वीना कतियाल, सुशील, सीमा दुआ, राम विनायक, अनुराग व चांदनी विनायक, ऋषि राशि विनायक, शिखा आशीष भोला, श्रुति नितेश, सृष्टि एवं रजत गर्ग आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।