सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- सेठ मुकन्द लाल इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश की नेटबॉल टीम के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किया गया। ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी सोमवार से कॉलेज में शुरू हो गया। ट्रायल व शिविर के आयोजन प्रभारी राहुल देव गौतम ने बताया कि नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में नेटबाल की अंडर 17 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 2 जनवरी से 9 जनवरी तक होगा। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की टीम भाग लेगी।
उत्तर प्रदेश की टीम भी बालिका व बालक दोनों वर्गों में भाग लेगी। टीम के चयन के लिए कॉलेज में ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल से बालिका वर्ग में आस्था तिवारी, वंशिका आनंद, निशा, वंशिका, माहिरा, सूची तिवारी, खुशबू, नैंसी, ईशा, जागृति यादव, शालिनी मौर्य, गौरी, जीनत, वैष्णवी, प्राची, वाणी, अति, आकाशवी, कंचन व दीक्षा समेत 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया। बालक वर्ग में माधव, आशीष झा, रौनक, अबुजर, राहुल, संतोष, रूद्र, लकी, शिवम, संभव, सचिन बिष्ट, हेमंत, रोनित, आर्यन, दीप, तनुस, अर्चित, रूद्र, असद व अरशद समेत 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ। इन सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हो गया जो 10 दिन चलेगा। शिविर के बाद बालिका व बालक वर्ग की 12 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी जो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।