सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार प्रताप विहार में आयोजित चतुर्थ अतुल मैमोरियल अन्तर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को सेमीफाइनल समेत चार मैच खेले गए। सेमीफाइनल में जीत के साथ हैरिटेज एकैडमी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। हैरिटेज अकैडमी ने सेमीफाइनल में मेजबान न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल को हराया। मैन ऑफ द मैच हैरीटेज
एकैडमी के केषू रहे। हैरिटेज एकैडमी ने इससे पहले लीग मैच में डीपीएस सिद्धार्थ विहार को हराया। मैन ऑफ द मैच हैरिटेज एकैडमी के रणविजय रहे। एकलव्य पब्लिक स्कूल तथा सेन्ट थामस इन्द्रपुरम के बीच हुए मैच में एकलव्य पब्लिक स्कूल विजयी रहा। मैन ऑफ द मैच एकलव्य पब्लिक स्कूल के हर्ष रहे।
विषाल इन्टरनेषनल स्कूल व जेकेजी इन्टरनेषनल स्कूल के बीच हुए मैच में जेकेजी इन्टरनेषनल स्कूल विजयी रहा। मैन ऑफ द मैच जेकेजी इन्टरनेषनल स्कूल के उवेद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।