सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर हनुमान मंदिर घण्टाघर पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में खिचड़ी का वितरण किया गया। हजारों लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। संस्था की अध्यक्ष बबीता गुटगुटिया ने बताया कि मकर संक्रांति को खिचड़ी पर्व के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन खिचड़ी का भी दान किया जाता है। 

मान्यता है कि खिचड़ी एक तरह का अन्न दान है और शास्त्रों में अन्न दान को सबसे बड़ा दान बताया है। राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा हनुमान मंदिर घण्टाघर पर भंडारे का आयोजन हजारों लोगों को प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया। सुशीला, सरला लाठ, रेनू अग्रवाल, मोनिका गुप्ता आदि ने भी सहयोग दिया।
Previous Post Next Post