सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाज़ियाबाद :- भगवा रक्षक युवा वाहिनी गाजियाबाद द्वारा कल वृद्धा आश्रम दुहाई में फ्री नेत्र जांच कैंप का आयोजन करवाया गया जहां सभी वृद्धों की आंखो का परीक्षण कर उनमें से18 वृद्धों के चस्मे बनवाने हेतु भेज दिए गए एवम 28 वृद्धों के कॉन्ट्रैक्ट लेंस ऑपरेशन किए गए एवम जनरल फिजिशियन द्वारा बी पी शुगर इत्यादि का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

साथ ही साथ भगवा रक्षक युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अशीष शर्मा ने अपनी माता के जन्मदिन (4 जनवरी) के उपलक्ष्य में वृद्धों को कंबल वितरित किए एवम नोएडा महिला अध्यक्ष श्रीमती हीना शर्मा ने अपने पुत्र हैप्पी के जन्मदिन को वृद्धों  के बीच शाल एवम मिठाई बांटकर मनाया। जोकि एक बड़ा अच्छा कदम है की आने वाला भविष्य का युवा कभी अपने अभिभावक के ऐसे किसी वृद्धा आश्रम में न छोड़े। सभी माताओं को ऐसे ही गुण अपने बच्चो को देने चाहिए। संजय जैन ने भी  राशन सामग्री का वितरण किया।

उसके उपरांत भगवा रक्षक युवा वाहिनी गाजियाबाद के सभी पदाधिकारियों की बैठक भी आयोजित की गई जहां 22 जनवरी 2024 का भगवान श्रीराम की अयोध्या में मूर्ति प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सुंदर काण्ड एवम हवन का का आयोजन वृद्धा आश्रम दुहाई में करवाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला डॉ. श्रीमती डॉ.पूनम शर्मा , जिलाअध्यक्ष अशीष शर्मा , जिलामहासचिव दलबीर सिंह, जिलाउपाध्यक्ष योगेश त्यागी,महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, दुहाई महिला अध्यक्ष श्रीमती इंद्रेश कुलश्रेष्ठ, संजय नगर महिला अध्यक्ष श्रीमती गीत वशिष्ठ, नोएडा महिला अध्यक्ष एट्रोलॉजर श्रीमती हीना शर्मा,राजनगर एक्स अध्यक्ष संजय जैन , राजनगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, डॉ श्रीमती छाया त्यागी जी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post