सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- वारियर क्रिकेट क्लब व क्रिएश हंटर्स के बीच खेले गए फ्रैंडली टी 20 मैच में वारियर क्रिकेट क्लब विजयी रहा। क्लब ने क्रिएश हंटर्स को 90 रन से मात दी। मैच गिरिराज किकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें वारियर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाए जिसमें चमन ने 26 रन, अमन ने 24 रन व अश्विनी ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया।
वासु स्वामी ने 3 व हर्ष ने 2 विकेट लिए। 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिएश हंटर्स 9.2 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई। पैटरिक 22 रन को छोडकर टीम का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया। कुणाल सिंह व मोनीश कुरैशी ने 3-3 तथा मूलचंद ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुणाल सिंह को दिया गया।