सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- नवें दिल्ली-एनसीआर क्रिकेट लीग में आरआर जिमखाना व नोएडा वंडर्स के बीच लीग मुकाबला खेला गया। मैच में आरआर जिमखाना 116 रन से विजयी रहा। मैच सेलीब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया और आरआर जिमखाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान लव्य सेखरी के नाबाद 122 रन व लक्ष्य सेखरी के 90 रन की मदद से टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 287 रन का मजबूत स्कोर खडा किया।
288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा वंडर्स 35.2 ओवर में 171 रन पर आउट हो गया। आरूष ने 44 रन, पूर्व आहूजा ने 30 रन व ईशान ने 28 रन का योगदान दिया। अवि शर्मा व निर्वाण ने 3-3 विकेट लिए। वहीं कप्तान लव्य सेखरी को 2 विकेट मिले। लव्य सेखरी को मैच में शतक लगाने व 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अवि शर्मा को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया।