सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया और कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। समारोह का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने किया। उन्हांेंने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि मेहनत व लगन के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। चुनौतियों से घबराने की बजाय उनका सामना करें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की व सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने का कोई शार्ट कट नहीं होता है। सफलता की चाबी को मेहनत व लगन के बल पर ही खोला ज सकता है। कक्षा 11 के बच्चों ने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामना दी।