रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज शनिवार को भाजपा नेता, व्यापारी नेता व समाजसेवी विकास बंसल के निवास पर पहुंचे।
श्रीमहंत नारायण गिरि ने विकास बंसल के पुत्र मयंक बंसल व पुत्र व पुत्रवधु अदिति बंसल को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल दाम्पतय जीवन के लिए प्रार्थना की। महाराजश्री ने उन्हें हमेशा धर्म-कर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। विकास बंसल के पुत्र मयंक बंसल व अदिति बंसल का विवाह 18 दिसंबर को हुआ था। महाराजश्री उस दिन अयोध्या में होने के कारण विवाह समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे।
शनिवार को उन्होंने विकास बंसल के निवास पर पहुंचकर मयंक बंुसल व अदिति बंसल को आशीर्वाद प्रदान किया। विकास बसंल व परिवार के अन्सय सभी सदस्यों ने भी श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। नेशनल रफ़्तार के प्रधान संपादक यर्थाथ शर्मा, उनके छोटे भाई सिद्धार्थ शर्मा व अमित शर्मा भी महाराजश्री के साथ मौजूद रहे।