सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- प्रो क्रिकेट लीग अंडर 12 में श्री माधव क्रिकेट अकैडमी व जीआईएस के बीच खेले गए मैच में रितज मलिक चमके। उन्होंने जहां बल्लेबाजी में दोहरा शतक ठौंका व गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 7 विकेट लिए, जिससे श्री माधव क्रिकेट अकैडमी को 330 रन की शानदार जीत मिली। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
सोशल स्पोर्टस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में श्री माधव क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 35 ओवर में 5 विकेट पर 465 रन का विशाल स्कोर बना डाला। रितज मलिक ने 91 गेंद पर 21 चौकों व 21 छक्कों की मदद 245 रन की पारी खेली। अरनव तिवारी ने 79 गेंद पर 137 रन बनाए।
यजुर गर्ग ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीआईएस 19 ओवर में 135 रन पर ही आउट हो गई। लक्ष्य अग्रवाल ने 38 व स्वपनिल ने 16 रन का योगदान दिया। रितज मलिक ने 27 रन देकर 7 विकेट झटके।