सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- पहले आल इंडिया अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट में ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकैडमी व टेस्को क्रिकेट क्लब के बीच हुए मैच में ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकैडमी को हार का सामना करना पडा। टीम को टेस्को क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट से हरा दिया। पेट्रोनेज कॉलेज के मैदान पर ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व 30 ओवर में 8 विकेट पर 210 रन बनाए। सैयद 82 गेंद पर 106 रन की शतकीय पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
शिवम ने 28 रन का योगदान दिया। हिमांशु ने 3 व सत्यम ने 2 विकेट लिए। टेस्को क्रिकेट क्लब ने पारी की अंतिम गेंद पर 7 विकेट पर 211 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया। हिमांशु ने नाबाद 62 रन की पारी खेली। अद्धैत भटट ने 46 व युग शर्मा ने 33 रन का योगदान दिया। पुष्कर शर्मा ने नाबाद 21 रन बनाए। अभिनव शाक्य ने 4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हिमांशु को पेट्रोनेज कॉलेज के चेयरमैन अनुज चौधरी व डीडीसीए के सदस्य योगेश ने दिया।