रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के तत्वधान और मकर संक्रान्ति के अवसर पर गाजियाबाद में नेहरूनगर स्थित भाजपा जिला महानगर कार्यालय पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। पंडित ने गणपति वंदना, श्रीराम, हनुमान पूजन के साथ पाठ प्रारंभ कराया। इस दौरान कार्यालय के प्रांगण में पूरी भक्ति और
उल्लास के साथ में सुंदरकांड का पाठ का गायन एवं श्रवण किया गया।
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में राजयसभा सांसद अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक अतुल गर्ग, एमएलसी दिनेश गोयल,पूर्व महापौर आशु वर्मा, निवर्तमान महापौर आशा शर्मा,पूर्व विधायक प्रशान्त चौधरी, अनिल खेड़ा, राजेन्द्र त्यागी, अनिल स्वामी, पूर्व अध्यक्ष अरविंद भारतीय, पूर्व अध्यक्ष अशाेक मोंगा जगदीश साधना, बलदेव राज शर्मा, सरदार एसपी सिंह,पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, गोपाल अग्रवाल, उदिता त्यागी, रितु शर्मा, रनिता सिंह, ऋचा भदौरिया, प्रीति चंद्रा, रेणु चंदेला, अनिता शर्मा, धीरज शर्मा प्रदीप चौधरी,विरेंद्र सारस्वत, अश्वनी शर्मा, जय कमल अग्रवाल, ओपी अग्रवाल, गिरीश अवस्थी सहित महानगर के पदाधिकारीयों , मंडल अध्यक्षों, मोर्चा पदाधिकारियों आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भक्ति रस की मस्ती में गोते लगाए।
भजन और दोहे की धुन पर तालियां बजा बजाकर श्रीराम जय राम जय जय राम, श्री हनुमान के गुण गाए जाप किया सुन्दर काण्ड पाठ किया। इसके बाद आरती की गई।