रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- संस्कृति विभाग( उत्तर प्रदेश सरकार) , गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा 'संस्कृति- उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन हिंदी भवन लोहिया नगर में किया गया। जिसमें शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, लोक संगीत, लोकनाट्य जैसी अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर अनेकों पुरस्कार अपने नाम अर्जित किये। यह प्रतियोगिता पहले तहसील स्तर पर की गई, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने एकल शास्त्रीय नृत्य, सामूहिक लोक नृत्य और नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान अपने नाम किया और अब तहसील स्तर के चयनित कलाकारों के बीच यह प्रतियोगिता हिंदी भवन, लोहिया नगर में आयोजित की गई। 

जिसमें एकल शास्त्रीय नृत्य में विद्यालय की उर्वशी महेदिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही सामूहिक लोक नृत्य और नुक्कड़ नाटक में भी छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया और अगले स्तर की होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपनी भागीदारी निश्चित की। सभी विजेता छात्राओं को केंद्रीय राज्य मंत्री ,जनरल वी. के. सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल एवं प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी और अगले स्तर की होने वाली प्रतियोगिता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
Previous Post Next Post