◼️सीलिंग की कार्यवाही से किया बचाव, निगम कोष में जमा हुआ बकाया 50 लाख



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नगर निगम सीमा अंतर्गत हाउस टैक्स वसूली की कार्यवाही और अधिक तेज होने वाली है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा बड़े बकायादारों की सूची पर वर्किंग शुरू कर दी है जिसमें समस्त ज़ोनल प्रभारीयों द्वारा बताया गया कि नोटिस जारी करने के बाद भी बकाया जमा नहीं कराया गया है उन पर कड़ी कार्यवाही के लिए तैयारी की जा चुकी है आगामी सप्ताह में सील की कार्यवाही की जाएगी।

अवकाश दिवस में भी सीलिंग की कार्यवाही जारी रही जिसमे पांचो जोन में तेजी से कार्यवाही की गई हाउस टैक्स जमा ना करने आवासीय तथा प्रतिष्ठान पर सीलिंग की कार्यवाही की सीलिंग करने के उपरांत पांचो जोंन से 50 लाख निगम में जमा हुई वसुंधरा जोन से 27 लाख, विजयनगर से 2 लाख, कवि नगर जोन से 6, मोहन नगर जोंन से 10 लाख, सिटि जोंन से 5 लाख की वसूली हुई।

वसुंधरा जोन के अंतर्गत बनाना ट्री, महागुन मॉल, मोहन नगर के अंतर्गत मोहम्मद इदरीश, जेएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल, विक्रम एनक्लेव शालीमार गार्डन, विजयनगर जोन के अंतर्गत सतपाल यादव, आदर्श पब्लिक स्कूल प्रताप विहार सिटी जोन के अंतर्गत कुसुम नगर तथा बसंत पब्लिक स्कूल हरबंस नगर, कवि नगर जोन के अंतर्गत सन्नो देवी शास्त्री नगर, विनायक फार्म हाउस अवंतिका पर भी कार्यवाही होगी अन्य सरकारी कार्यालय पर भी बकाया की सूची नगर आयुक्त द्वारा मांगी गई है।

गाजियाबाद नगर निगम हाउस टैक्स वसूली को लेकर गंभीरता से अभियान के रूप में कार्य कर रहा है जिसमें प्रतिदिन निगम की आय बढ़ रही है, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक शहर हित में लगातार निगम की आय बढ़ाने पर लगे हुए हैं जिसमें जनप्रतिनिधि गण भी सहयोग कर रहे हैं, हाउस टैक्स के साथ-साथ अन्य मद पर भी निगम की कार्यवाही चल रही है।
Previous Post Next Post