रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- उत्तराखंड में श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल में पद्मिनी मशीनरी एवं टूल कंपनी के संचालकों द्वारा फर्जी तरीके से हरियाणा जींद निवासी संजय शर्मा पुत्र श्री जोगीराम शर्मा से 19 लाख 70 हजार रुपए के करीब हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित संजय शर्मा द्वारा करनाल हरियाणा में कंपनी के संचालन अमित कुमार गोयल सन ऑफ जागेराम निवासी अजमेर बस्ती जींद, व अतुल दलाल सन ऑफ़ वसाउराम निवासी सेक्टर 11 जींद तथा नेहा जोरसिया पुत्री सुरेंद्र कुमार निवासी रानीपुर झाल हरिद्वार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।              

मिली जानकारी के अनुसार जींद निवासी संजय शर्मा हाल निवासी 13 एक्सटेंशन करनाल के जींद स्थित इंस्टिट्यूट में अमित कुमार गोयल व राजेश शर्मा कार्यरत थे जिन्होंने कहा की अमित कुमार गोयल की उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल स्थित एक उच्च कंपनी में अधिकारी के पद पर नौकरी लग गई है जो की पद्मिनी मशीनरी एवं टूल के नाम से है जिसका कार्य पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त  तथा कृषि से संबंधित वाहनों की बिक्री का मुख्य कार्य है। कंपनी का ऑफिस पुणे बनारस व हरिद्वार उत्तराखंड तथा में गोदाम पौड़ी गढ़वाल श्रीनगर उत्तराखंड में स्थित है। 

पीड़ित संजय का कहना है कि वह उनकी चिकनी चुपड़ी बातों में आकर उन्हें बोलोरो, सियाज गाड़ी तथा एक लोडर हेतु 10 लाख ₹8000 कंपनी के खाते में विधिवत ट्रांसफर कर दिए। इसी तरह विश्वास में लेकर मेरी पत्नी और भाई द्वारा भी वाहनों की खरीद फरोक्त हेतु कुल 19 लाख 70300 रुपए कंपनी के खाते में जमा कराए गए। कई दिन बीतने के उपरांत भी जब कंपनी द्वारा वाहनों की डिलीवरी नहीं की गई तब पीड़ित संजय शर्मा द्वारा हरिद्वार स्थित अलंकार पैलेस ज्वालापुर ऑफिस में संपर्क किया गया। जहां कंपनी की एच आर नेहा जोरसिया ने उच्च अधिकारियों से संपर्क कर कुछ और समय की मांग की तथा आश्वासन दिया कि वाहनों की डिलीवरी ना देने पर पीड़ित संजय शर्मा को नेहा द्वारा व्यक्तिगत चेक फरवरी व मार्च के चेक दिए गए। 

फरवरी के चेक बाउंस होने पर पीड़ित संजय शर्मा का माथा ठनका और उन्होंने संबंधित कंपनी के लोगों से संपर्क किया गया लेकिन सबके मोबाइल ऑफ मिले। हार कर पीड़ित संजय शर्मा द्वारा पद्मनी मशीन टूल्स एंड कंपनी के अमित कुमार गोयल, अतुल दलाल जींद हरियाणा निवासियों तथा नेहा जोरसिया हरिद्वार निवासी के खिलाफ करनाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Previous Post Next Post