रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन गाजियाबाद ने ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग की है। अपनी मांग को लेकर वे जिला मुख्यालय भी पहुंचे। संस्था के जिलाध्यक्ष सौदान गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद को जनपद बने हुए 48 वर्ष हो गए हैं, इसके बावजूद आज तक जनपद में  ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बन पाया है। अधिकारी आश्वासन तो देते हैं, मगर  ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाते हैं, इससे  ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ट्रक सडक किनारे खडे करने से जहां एक्सीडेंट होते हैं, वहीं उनमें चोरियां भी होती रहती हैं। साथ ही पुलिस अलग से चालान काट देती है। इस सबका असर कारोबार पर भी पड रहा है। अगर जल्द ही उनकी मांग पूरी करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया तो मजबूरन आंदोलन करना पडेगा। 

जिला महासचिव सुरेंद्र नागर ने कहा कि आज जिलाधिकारी से अपनी मांग को लेकर मिलने आए थे, उनके ना मिलने पर ज्ञापन दे दिया है। इतने वर्ष में भी ट्रांसपोर्ट नगर बनाना तो दूर अधिकारी पार्किंग की व्यवस्था तक नही करा पाए हैं। ऐसे में सडक के किनारे गाडी खड़ी करते हैं तो पुलिस चालान कर देती है। अब कहीं जगह ही नहीं है तो आखिर हम अपनी गाडियां कहां खडी करें।
Previous Post Next Post