रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- प्रिंसिपल आरती शर्मा ने बच्चो को बसंत पंचमी का महत्व बताया। स्कूल में पहले सरस्वती वंदना की गई उसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल आरती शर्मा ने हवन करा कर पूजा की स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किया बच्चों ने डांस कर सभी का मन मोह लिया आए हुए लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रिंसिपल आरती शर्मा ने ट्रॉफी देकर बच्चों को सम्मानित किया संस्कार स्कूल द्वारा समय-समय पर बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम कराए जाते हैं। कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रिंसिपल आरती शर्मा, वाइस प्रिंसिपल स्वाति मेम, टीचर मोनिका शर्मा, चंचल मेम, प्रीति मैम,रचना शर्मा, शिवानी मेम, मधु मेम, पलक मेम व अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।