राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के हेल्थ प्रभारी डॉ बी पी त्यागी ने उठाया था मुद्दा 



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

ग़ाज़ियाबाद :- जनपद में एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट की नियुक्ति हो गई है उसके लिये ग़ाज़ियाबाद हेल्थ डिपार्टमेंट धन्यवाद का पात्र है। डॉ बीपी त्यागी उम्मीद करते हैं कि हर ज़िले के सरकारी अस्पतालों में कम से कम दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट नियुक्त हो तो मुर्दों व उनके परिवार वालो को न्याय मिल सकता है। 

फॉरेंसिक एक्सपर्ट के बिना जितनी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनी है उनको भी संज्ञान में लेकर हमारी जूडिशीएरी ,पुलिस विभाग व हेल्थ विभाग कोई समजस्य बनाये। उसके साथ साथ जो दुंडाहेड़ा में अस्पताल बना है वह जल्दी से जल्दी शुरू किया जाय।

संयुक्त अस्पताल संजय नगर में अगर कोई ईएनटी डॉक्टर नहीं मिल रहा है तो डॉ बीपी त्यागी अपनी सेवाए देने को तैयार है। स्वास्थ्य विभाग को यन्हा का ऑपरेशन थिएटर भी स्टार्ट करना चाहिए। एक अख़बार के माध्यम से मालूम पड़ा है की OT को स्टोर रूम बना दिया है।
Previous Post Next Post