◼️श्रीकांत त्यागी व समाज के बड़े नेताओ से सहायता माँगी 



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- रवींद्र कांत त्यागी के आह्वान पर ब्लूमून सोसाइटी के सभा गार में दूर दूर से सभी बिरादरी भाई आये और रवींद्र कांत की व्यथा को सुना। उन्होंने जो फेस बुक पर वीडियो जारी किया है उसमे उन्होंने पुलिस प्रशासन बाँदा का बिना नोटिस व वारंट के उनके बेटे विपुल को बाँदा में सादी वर्दी में पुलिस का बेटे को उठाना व उसे जेल भेजना माननीय न्यायालय के सभी कानूनो का उल्लंघन बताया। वह गैंगस्टर एक्ट लगाने को भी अधिकारियो को सुविधा शुल्क न मिलने की वजह बता रहे है। 

ग़ाज़ियाबाद में भी ब्लूमून सोसाइटी के ख़रीद फरोख पर रोक लगाना भी उस ही प्रक्रिया का एक हिस्सा बता रहे है। जबकि उनके बेटे विपुल का ग़ाज़ियाबाद की ब्लू मून सोसाइटी में कोई शेयर नहीं है। उन्होंने जानकारी दी कि रक्षा मंत्री राजनाथ व सांसद वीके सिंह से भी इस संदर्भ में बात की है क्योकि वह कक्षा 8 से जनसंघ के कार्य करता है। त्यागी समाज के सभी बंधुओं ने उन्हें हरसंभव अपनी मदद प्रदान करने का आह्वान किया है। सपोर्ट का प्रारूप क्या रहेगा उस पर मंथन चल रहा है।
Previous Post Next Post