◼️आए सभी अतिथिगण मेरे आदर्श हैं: इंदु रवि 



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- नव दलित लेखक संघ दिल्ली के नेतृत्व में गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज  कवयित्री इंदु रवि के द्वारा लिखी गई (समय की मांग) पुस्तक का लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन इंदु रवि के आवास छपरौला में हुआ। पुस्तक का लोकार्पण मुख्य अतिथि आर. पी.सोनकर प्रसिद्ध शायर के द्वारा किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में धनदेवी वरिष्ठ कवयित्री एवं समाजसेवी, डॉ नरेश सागर कवि हापुड़ रहे।

इस अवसर पर उपस्थित कवियों एवं कवयित्रीयो द्वारा काव्य पाठ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा विवेक, संचालन हुमा खातून, स्वागत डॉक्टर अमित धर्म सिंह, के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक कमलेश कुमार (लोको पायलट) एवं हनुमंत लाल समाजसेवी रहे। सभी उपस्थित अतिथिगणों एवं पत्रकारों का नव दलित लेखक संघ के सदस्यों द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इंदु रवि को सभी अतिथियों ने नई पुस्तक के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

इंदु रवि ने सभी आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने मेरे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाकर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत साधुवाद करती हूं ।इस अवसर पर मुख्य रूप से पदम कुमार वरुण, डॉक्टर अशोक राज विमल, मंजू गौतम, ममता
Previous Post Next Post