रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गाजियाबाद ने वीरवार को संगठन का विस्तार किया। 4 विधानसभा क्षेत्रों में संगठन के अध्यक्ष बनाए गए। जिलाध्यक्ष सौदान गुर्जर ने बताया कि मनोज गौड को गाजियाबाद विधानसभा, नमन तनेजा को मुरादनगर विधानसभा, प्रतीक गोयल को साहिबाबाद विधानसभा व नवाबुदीन को धौलाना विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है। सभी अपने विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। साथ ही ट्रांसपोटर्स की समस्याएं सुनकर उनके समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टस की सबसे बडी समस्या ट्रांसपोर्ट नगर का ना बन पाना है। गाजियाबाद को जनपद बने हुए
48 वर्ष हो चुके हैं, इसके बावजूद आज तक ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बन पाया है। इससे ट्रांसपोटर्स को बहुत परेशानी हो रही है। ट्रांसपोटर्स समाज व देश के विकास में अहम योगदान देते हैं, फिर भी उनकी ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग पूरी नहीं की जा रही है।
मांग को लेकर 20 फरवरी को डीएम से मिला जाएगा। यदि कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाया गया तो बडा आंदोलन किया जाएगा। मनीष जैन, कमलजीत सिंह, रामसकल सिंह, सुरेंद्र नागर, युद्ध नारायण मिश्रा, संजय सिंह, विनोद अग्रवाल, ब्रिजेश, राहुल शर्मा, संजय शर्मा, दीपक चौहान, जावेद खान आदि भी मौजूद रहे।