रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- सलमानी समाज पर सोशल मीडिया के माध्यम से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सलमानी समाज ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन और रोष प्रकट करते हुए ज्ञापन सौंपा सलमानी समाज का कहना है कि इंस्टाग्राम पर चल रहे एक चैनल पर क्रिएटर सलीम पाशा ने एक वीडियो रील शेयर की है। जिसमें सलमानी समाज को टारगेट करते हुए सलमानी समाज की छवि को धूमिल करने एवं सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इंस्टाग्राम पर डाला गया है। 

जिसमें कहा गया है कि हवा में उड़ रहे हैं चील व कववे, आज के टाइम में जो कमाई कर रहे हैं वह है नव्वे । बहुत मोटे कमाई कर रहे हैं, इतना पैसा छाप रहे हैं पहले इनकी रहट नहीं संभलती थी, अब उन्होंने चेन्नई को सऊदी अरब बना दिया है। आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सलमानी समाज ने ज्ञापन के माध्यम से कार्रवाई की मांग की और अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर खालिद सलमानी, शाहिद सलमानी, शाकिर सलमानी, राजा सलमानी, जमीर सलमानी, वाहिद सलमानी सहित सलमानी समाज के काफी सदस्य मौजूद रहे।
Previous Post Next Post