रिपोर्ट :- अजय रावत/विशाल रावत
गाजियाबाद :- 11 फरवरी को मुरादनगर स्थित गांव विहंग का 10वां जन्मदिन मनाया जाएगा। संयोजक कर्नल टीपी त्यागी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले 9 साल से गांववासी अपने गांव का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं।
इस दौरान गांव वासियों के अलावा जो लोग गांव से बाहर रह रहे हैं, उन्हें भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। 11 फरवरी को हवन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। ग्रामवासियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी
किया जाएगा।
इस दौरान मेडिकल हेल्थ कैम्प, पशु स्वास्थ्य कैंप भी लगाया जाएगा। प्रेसवार्ता में गांव वासी पूर्व सैनिक बीसी बंसल, कृष्ण त्यागी, वीरेन्द्र सिंह, जयकरण, प्रतीक त्यागी, सुभाष त्यागी आदि मौजूद रहे।