रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए गाजियाबाद नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है जिसमें 36 वॉटर स्प्रिंकलर,5 एंटी स्मोक गन, 09 रोड स्वीपिंग मशीन रोस्टर के क्रम में पांचो जोन में चल रही है, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार संबंधित विभाग स्वास्थ्य तथा जलकल कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, नगर आयुक्त द्वारा मशीनों के क्रम को बढ़ाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा महाप्रबंधक जल को कहा गया है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधक आयोग के द्वारा दी गई गाइडलाइन के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम लगातार शहर वासियों को वायु प्रदूषण न फैलाने के लिए अपील भी कर रहा है, रोड स्वीपिंग मशीन के द्वारा शहर की मुख्य सड़कों को धूल मुक्त करने का कार्य चल रहा है, एंटी स्मोक गन हवा में पानी का छिड़काव कर रही है, इसी प्रकार स्प्रिंकलर मशीन के द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, ऐसी गतिविधियां जिनके द्वारा प्रदूषण बढ़ने की आशंका रहती है उन पर रोक भी लगाई जा रही है।
नगर आयुक्त द्वारा शहर की प्रदूषित हवा को शुद्ध करने का प्रयास करने के क्रम में शहर वासियों से सहयोगिकी अपील भी की गई है जिसमें शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ-साथ शहर को प्रदूषण मुक्त करने में भी सहयोग के लिए अपील की गई है, गाजियाबाद नगर निगम की टीम के द्वारा होटल रेस्टोरेंट पर चलाई जा रहे तंदूर, ऐसे उपकरण जो प्रदूषण फैला रहे हैं उनको रोकने का कार्य भी किया जा रहा है, जनप्रतिनिधि एयर क्वालिटी सुधार में भी सहयोग करते हुए क्षेत्रवासियों को भी जागरूक कर रहे हैं।