रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है। डीपीएस इंदिरापुरम् में बसंत पंचमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर शिक्षा के महत्व और ज्ञान की खोज पर ज़ोर देने के लिए माँ सरस्वती की पूजा का आयोजन किया गया। जहाँ शिक्षकों और छात्रों ने प्रार्थना की और देवी सरस्वती का आशीर्वाद माँगा। इस दौरान दिव्य भजनों के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
*डी.पी.एस. स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया जॉन* ने सभी छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ दी।स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहाँ छात्रों और शिक्षकों ने प्रार्थना की और दिन भर गायन, नृत्य और अन्य गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह सबसे पहले सरस्वती माता की पूजा की गई। इसके बाद बच्चों ने बसंत पंचमी पर स्पीच और कविताएँ प्रस्तुत की। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बसंत पंचमी पर्व के बारे में अवगत कराया।