सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
नई दिल्ली :- दिल्ली में हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में मौजूद रहे उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी को नई ताकत दे रहे हैं। साथ ही 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ जीत की हैट्रिक लगाते हुए नए कीर्तिमान बनाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का कहना है कि दो दिवसीय दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के सभी भाजपा नेता उपस्थित हुए। इसमें मुख्यमंत्री और केंद्रीय व राज्य सरकारों के मंत्री भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में नरेंद्र कश्यप ने भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उनसे चर्चा भी की गई।
इस दौरान नरेंद्र कश्यप का कहना है कि दिल्ली में जो रणनीति बनी है, इसका असर आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति और केंद्र की राजनीति में भी नजर आएगा। वहीं उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के मंडपम हाल में आयोजित किया गया था।