रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- हरिद्वार नगरी के भीमगोडा क्षेत्र में हरिहर आश्रम में स्थानीय जनता हेतु आम आदमी पार्टी द्वारा तरवा निशुल्क मोहल्ला रिपेयर कैंप लगाया गया। जिसमें स्थानीय जनता द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। खड़खड़ी क्षेत्र के हरिहर आश्रम स्थित आम आदमी द्वारा लगाए गए कैंप के माध्यम से जनता की समस्त समस्याओं को एक ही कैंप के नीचे सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निशुल्क घरेलू कार्य संपादित कराए गए। कैंप के माध्यम से कारपेंटर, वेल्डिंग, इलेक्ट्रीशियन तथा प्लंबर संबंधी समस्याओं के निराकरण किया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से आम जनता को सुविधा उपलब्ध कराना पार्टी का एक उद्देश्य है। जिसमें लगभग 250 से अधिक परिवारों द्वारा इस सुविधा का लाभ उठाया जा चुका है। 

उन्होंने कहा दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी कई ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। जिसे आम आदमी पार्टी में उपरोक्त कार्यो के माध्यम से जनता अपना विश्वास व्यक्त कर रही है और अपना समर्थन दे रही है। पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि भाजपा के केंद्र और राज्य सरकार में विकास के समस्त कार्य ठप पड़े हैं। महंगाई बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। विकास के नाम पर मात्र कोरी घोषणाएं की जा रही है। वार्ड अध्यक्ष रितु गिरी ने कहा आम आदमी द्वारा निशुल्क कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन कर कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं। जिसका सीधा-सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। इस अवसर पर पूर्व संगठन महामंत्री आशीष गोड पूर्व जिला अध्यक्ष अमनदीप पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह नेगी, शुभम सैनी वार्ड अध्यक्ष राम प्रकाश कौशल महिला अध्यक्ष सोनिया रावत संजय गौतम आदि सहित कई आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे रहे।
Previous Post Next Post