रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- मुरादनगर पिलर नंबर 878 तारा मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा /प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान एवं कुंवर अल्ला रक्खे खान पूर्व जिला जज के कर कमलो द्वारा फीता काटकर  किया गया तारा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संयोजक नदीम चौधरी ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया और बताया कि विभिन्न रोगों के अनुभवी चिकित्सक और विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। इस अस्पताल के खुल जाने से क्षेत्रीय मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डाक्टरों की बेहतर चिकित्सा से मरीजों का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

M.B.B.S., M.D. डाक्टरों द्वारा परामर्श सुविधाऐं -एक्स-रे ई.सी.जी.आई.सी.यू.पैथोलॉजी लैब अल्ट्रासाउण्ड फिजियोथेरेपी कपिंग थेरेपी ऑपरेशन थियेटर फार्मेसी त्वचा रोग आँख, कान, नाक, गला रोग हड्डी एंव जोड़ रोग सम्बन्धी चिकित्सा प्रसूति रोग डिलीवरी एंव सिजेरियन गर्भाश्य की रसौली व अन्य ऑप्रेशन वैटिंलेटर + I.C.U. व नर्सरी की सुविधा उपलब्ध इस अवसर पर  विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कपिल पंडित मोहम्मद कैफ अध्यक्ष राहे जिंदगी फाउंडेशन व सोशल रिफॉर्मर डॉक्टर मुबाशिर अली, डॉक्टर शराफत अली, डॉक्टर अरशद चौधरी, डॉक्टर कोमल सिंह, डॉक्टर योगेश, मास्टर तमकीन, फरीद हसन, जावेद डीएसजे रूपेंद्र सिंह, डॉक्टर आबाद खान, नौशाद चौधरी, राकेश पाठक, एडवोकेट शाह आलम, समाजसेवी रहीसुद्दीन, दिलशाद चौधरी, अलाउद्दीन सैफी इंडियन गैस संचालक, डॉक्टर राशिद सैफी, आजाद सैफी, डॉक्टर जरीफ अहमद हकीम जी मुरसलीन, हकीम जी रफीक व सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post