सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
दिल्ली :- द्वारका स्थित वेगस मॉल के तत्वावधान में सेंट्रल पियाजा में खाना पकाने की प्रतियोगिता "फ्लेमलेस फीस्ट" का आयोजन किया गया। बिना आग के खाना पकाने की इस प्रतियोगिता में छह सेलिब्रिटी शेफ महिंदर खैरिया, शेफ अजय कुमार सूद, शेफ बालेंद्र सिंह, शेफ तरूण, शेफ संजीब घटक और शेफ हरमीत कौर की उपस्थिति ने अपनी विशेषज्ञता दिखाई जिससे इस प्रतियोगिता में चार चांद लग गए। इस पाक कला उत्सव में कई प्रतिभागी शामिल हुए और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों के स्वादिष्ट व्यंजनों ने उनके समर्पण और पाक अनुभव के सार को दर्शाया। यह आयोजन मनोरंजक गतिविधियों से भरा रहा।
इस मौके पर वेगस मॉल के वाईस प्रेसिडेंट रविंदर चौधरी ने कहा, “हम इस प्रतियोगिता के दौरान अपनी प्रतिभा दिखाने वाले प्रतिभागियों के उत्साह को देखकर हम काफी रोमांचित थे। हमें प्रसिद्ध सेलिब्रिटी शेफ की उपस्थिति से सम्मानित महसूस हुआ। हमारे प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का उपस्थित लोगों ने लुत्फ उठाया।