रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव डॉ बीपी त्यागी लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने का धरातल पर वास्तविक प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में उनकी टीम हिंडन विहार क्षेत्र पहुंची जहां उन्होंने लोगों को बेहद कष्ट दायक स्थिति में देखा इसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ नाइंसाफी नहीं की जा सकती जिन्होंने मेहनत को अपना मुकद्दर बनाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपने आप को लगा दिया है।

श्री त्यागी ने कहा कि मजदूर गरीब बुजुर्ग और नौजवानों को निश्चित रूप से उनका हक मिलना चाहिए क्योंकि वे लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं और इस मेहनत का लाभ कहीं ना कहीं देश को पहुंचता है श्री त्यागी ने लोगों के बीच पहुंचकर सिर्फ एक ही नारा बुलंद किया कि हम सब एक हैं धर्म जाति में हमें बटना  नहीं है बल्कि हमें विकास की राह को चुना है और आगामी लोकसभा चुनाव में बेहद सोच समझ कर एक ऐसे उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य वोट देना है जो धर्म जाति की नहीं बल्कि विकास तरक्की की बात करता हो।
Previous Post Next Post