रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव शिक्षाविद द्वारा ड़ा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय गरिमा गार्डेन पसोंडा जनपद गाजियाबाद के प्रांगण में प्रतियोगी छात्र, छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए तीन दर्जन से अधिक पुस्तकें भेंट की गयी, इकरा हसन प्रतिभाशाली छात्रा को समज सेविका फूलमती यादव ने आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने के किए प्रोत्साहित किया।
    
इस अवसर पर अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि अपनी शक्ति, लगन और धैर्य पर भरोसा करने वाला ही लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होता है, सफलता और असफलता दोनों आपके हाथ में है, पक्का इरादा, अनुशासन ही सफलता की कुंजी है, क्योंकि आज शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व की उदासीनता के कारण जहां विश्व के अनेक देश शिक्षा पर जी0डी0पी0 का 6 प्रतिशत खर्च कर रहे है, वही भारत 3 प्रतिशत भी नहीं कर पा रहा है, यह निराशाजनक है, आज पौने दो लाख से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद है, शिक्षकों के 8 लाख से अधिक पद केवल कुछ राज्यों में खाली है, नेल्सन मंडेला ने कहा है कि “किसी भी देश के विध्वंस के लिए एटम बम या दूर तक मार करने वाली मिसाइलों की जरूरत नहीं है उस देश की शिक्षा को नष्ट कर दो, वह स्वत: ही ध्वस्त हो जाएगा” 

चिंताजनक यह है कि शिक्षा और चिकित्सा में हम विश्व में 125 वें पायदान पर है, 136 देशों की रिपोर्ट में पेरियार रामा स्वामी का कथन कि देश की भयावह हालत का हर वह व्यक्ति जिम्मेदार है जिसे लगता है कि शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार से महत्वपूर्ण धार्मिक पाखंड है, आज झूठ, लूट, मिथ्या प्रचार ने देश, समाज में भ्रम और नफरत का वातावरण बना दिया है, यह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सद्भाव, भाईचारा और सहयोग की भावना से परिवर्तित किया जा सकता है, नवजवानों की भूमिका देश, समाज और व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण है, आप लोगों की सकारात्मक सोच देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी, जिसकी आज बहुत ही आवश्यकता है।

कार्यक्रम में शामिल रहे, राम दुलार यादव, फूलमती यादव, फ़ौजुद्दीन, रोहन, आदित्य, यश गौतम, साहिल, इकरा हसन, समीर, विशाल, रिहान, सलीम, आफताब, भक्ति यादव, अमर बहादुर आदि।
Previous Post Next Post