रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- आईजीएल कम्पनी के अधिकारियों ने राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में पीएनजी कनैक्शन व पाईप लाईन संबंधी सुरक्षा के लिए जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर प्रदीप भदोरिया, अंकुर सिंह, सौरभ कुमार, पिंकेश आदि ने पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए पाईप लाईन प्रयोग व सुरक्षा के टिप्स दिए।
फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर प्रदीप भदोरिया ने सोसाइटी स्थित 625 फ्लैटों में 470 पीएनजी के कनेक्शन होम के लिए लोगों को पीएनजी से होने वाले लाभों की जानकारी देते इसका प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर सचिव एके जैन, पूनम जैन, समिता वर्मा, गौरव बंसल, सुजीत दास गुप्ता राहुल त्यागी, राजेश कुमार, प्रेमपाल समेत गुलमोहर के सभी इलेक्ट्रीशियन, सफाई कर्मचारी, सिक्योरिटी, गार्ड, प्लंबर व निवासी उपस्थित रहे।