◼️आखिर ये कैसे लोग हैं जो अपने मुनाफे के चक्कर में दूसरों की जान से भी खेलने में नहीं हिचकिचाते हैं: डॉली शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- कांग्रेस प्रवक्ता और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की पूर्व एमपी प्रत्याशी डॉली शर्मा ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार और स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन की उदासीनता से गाजियाबाद नकली दवाओं के निर्माण व विपणन का अड्डा बन चुका है। हाल ही में मीडिया में आई इस तरह की खबरों पर अपनी फौरी प्रतिक्रिया देते हुए  उन्होंने कहा कि साल दर साल और ब्रेक के बाद नकली दवाइयों से जुड़े कुछ ऐसे मामले प्रकाश में आते रहते हैं, जो न केवल सभ्य समाज को चिंतित करने वाले होते हैं, बल्कि आम आदमी भी उनसे गहरे तक प्रभावित होता है। 

उन्होंने आगे कहा कि इससे इस बात की भी आशंका उतपन्न होती है कि कहीं यह प्रशासनिक और कारोबारी सांठगांठ/मिलीभगत का नतीजा तो नहीं। आखिर ये कैसे लोग हैं जो अपने मुनाफे के चक्कर में दूसरों की जान से भी खेलने में नहीं हिचकिचाते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। इस दुःस्थिति का मुकाबला करने के लिए आमलोगों को जागरूक होना होगा और ऐसे तत्वों की कलई बीच बाजार में खोलनी होगी, ताकि यह अनैतिक कारोबार बंद हो। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून भी बनाये जाने की जरूरत है।

कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा ने कहा कि बीपी, शुगर आदि आम बीमारी बन चुकी हैं, जिसकी दवा हर रोज लेनी पड़ती है। ऐसे में इनकी नकली दवाइयां बनाना और उसे मार्केट तक पहुंचाना किसी के मौत का धंधा करने जैसा है। जिस तरीके से नकली दवाओं को बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है, करोड़ों रुपये मूल्य की नकली दवाएं बरामद हुईं हैं, इससे साफ पता चलता है कि ऐसे गिरोह न केवल दिल्ली-एनसीआर बल्कि पूरे देश में सक्रिय हैं और इस अनैतिक धंधे में शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले साल भी कुछ ऐसे मामले प्रकाश में आये थे। बावजूद इसके ठोस कार्रवाई न होना यह जाहिर करता है कि गाजियाबाद नकली दवाओं का अड्डा बन चुका है। ये गाजियाबाद प्रशासन और यूपी प्रशासन की लापरवाही है। इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं, इसकी छानबीन होनी चाहिए। गाजियाबाद और उसके आसपास फैलता यह अवैध कारोबार में पीछे कहीं प्रशासनिक मिलीभगत तो नहीं है, इस बात की चर्चा लोगबाग कर रहे हैं। यह शर्मनाक स्थिति है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार घूसखोरी में नम्बर 1 हो चुकी है। इसलिए ऐसे नापाक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि नकली दवाइयों के निर्माण व विपणन में जो भी अधिकारी संलिप्त हों या जिनकी उदासीनता से यह धंधा परवान चढ़ रहा हो, उनकी शिनाख्त करके उनपर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार यदि नहीं चेती तो जनहित में कांग्रेस इस मुद्दे पर आंदोलन करने को बाध्य होगी।
Previous Post Next Post