◼️भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल के निवास पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन व समर्थन सभा का आयोजन 



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल के निवास पर सांसद प्रत्याशी अतुल गर्ग के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर सर्व समाज एवं शहर की तमाम सामाजिक संस्थाओं के साथ आर डब्लू ए के प्रतिनिधि, औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के प्रतिनिधि, एवं क्षत्रिय सभा, ब्राह्मण सभा, अधिवक्ता एसोसिएशन के अलावा तमाम प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा अपने अपने क्षेत्र में अधिकतम मतदान करवाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों की उपस्थित थी। 
इस अवसर पर अतुल गर्ग का पगड़ी पहना कर एवं मालाओं के साथ पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। राष्ट्र कवि वागीश दिनकर ने उनका तिलक करके तथा मयंक गोयल ने पूरी टीम के साथ बड़ी माला पहना कर स्वागत किया।   
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वागीश दिनकर थे।  तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रामदेव सिंह रावत, राकेश चौहान , सोहनपाल सिंह, पंडित हरिदत्त शर्मा, सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू, उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भानु शिशोदिया एवं संजीव शर्मा ने किया। 

इस अवसर पर अतुल गर्ग ने कहा की मोदी जी के नेतृत्व में भारत एवं योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बहुत ही तेजी से तरक्की कर रहे हैं। व्यापारियों के अंदर से भय समाप्त हुआ है वे खुल कर व्यापार कर रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा पर यह सरकार खरी उतरी है और अब महिलायें बिना किसी भय के रात में भी निकलती हैं। गाज़ियाबाद को सीधे जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जा रहा है। यह एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। हमारी सरकार सिर्फ शिलान्यास ही नहीं करती है हम उद्घाटन भी करते हैं। मोदी की गारण्टी ने ही आज भारत को पूरे विश्व में एक अलग पहचान दिलाई है। गाज़ियाबाद बहुत ही जल्द आर्थिक क्षेत्र में भारत का न एक जिला होगा। आज भी हम पूरे  उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक राजस्व देते हैं। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान के साथ तमाम लोग उपस्थित थे ।

इस अवसर पर मंगलमय परिवार, सेवा भारती, ज्योति सेवा न्यास, पूर्व छात्र परिषद्, सत्येन्द्र सिंह (पर्यावरणविद) -उत्थान समिति, परमार्थ सेवा ट्रस्ट, भारत विकास परिषद , राजकुमार शिशोदिया - क्षत्रिय सेवा संघ, रोहित - पावन चिंतन धारा, ब्राह्मण महासभा के बी के शर्मा हनुमान, लोहा व्यापार मण्डल, ज्वैलरी एसोसिएशन, बैंक एम्प्लोईस एसोसिएशन , मेडिकल एसोसिएशन, टेंट एवं शामियाना एसोसिएशन, के साथ तमाम संगठनों के प्रतिनिधि एवं एस पी सिंह, बलदेव राज शर्मा, सलामत मियाँ, संदीप त्यागी रसम , सुनील यादव, राकेश जैन इत्यादि तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
Previous Post Next Post