◼️हनुमान जी से बडा रामभक्त कोई नहीं हैः वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरी 



सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- सिद्धेश्वर महादेव कुटी मकरेडा मुरादनगर में मंगलवार को श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ताए दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की प्रेरणा से हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर में रामभक्त हनुमान की विशेष पूजा.अर्चना करने के लिए कई शहरों से श्रद्धालु आए। 

वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरी ने कहा कि हनुमान जी से बडा रामभक्त कोई नहीं है। हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से हर प्रकार के संकट दूर होते हैं। उन्हें प्रसन्न करने का बहुत ही सरल उपाय राम नाम का जाप करना है। जो भी भक्त राम नाम का स्मरण करता हैए हनुमान जी उसके सभी कष्ट दूर कर देते हैं। 

अरविंद शर्मा गाजियाबाद, मनोज नागर दुजाना, वासु चौधरी गोविंदपुरम, जूही सिहानी, सुशीला, ऋतु, गौरी महेंद्रा एनक्लेव, ग्राम मकरेडा समेत पूरे गाजियाबाद व आसपास के कई शहरों के भक्तों ने हनुमान जी को चोला चढ़ाया तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया। संकीर्तन व आरती के बाद सभी भक्तो ने प्रसाद पाया।
Previous Post Next Post