◼️सुरेश रैना व दिनेश रैना ने भंडारे में परिवार समेत प्रसाद वितरित किया
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- रैना क्लासेज राजनगर में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाया गया। जन्मोत्सव में बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी परिवार समेत राम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की। रैना क्लासेज राजनगर में मंगलवार को सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया जिसमें शहर की विभिन्न कालोनियों के निवासियों ने भाग लिया।
संचालक दिनेश रैना ने बताया कि रैना क्लासेज राजनगर द्वारा हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें सुंदर कांड के पाठ के बाद आरती हुई व भगवान को भोग लगाया गया। उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें बडी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना व दिनेश रैना ने पूरे परिवार के साथ भंडारे में प्रसाद वितरित किया।