सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, 56-गाजियाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/ नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद ने जानकार देते हुए बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाईड उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-गाजियाबाद में बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाईड का वितरण किया जा रहा है।
उक्त के क्रम में आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप अपने स्तर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-गाजियाबाद में बी० एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची वितरण की क्रास चौकिंग करा लें। यदि किसी की मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नहीं होती है तो वह सम्बन्धित बी०एल०ओ०/सुपरवाईजर से सम्पर्क कर पर्ची प्राप्त कर सकता है। यदि फिर भी कोई समस्या आ रही है तो संबंधित तहसील गाजियाबाद में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल सेंटर के दूरभाष नंबर 0120-2827365 अथवा 8800816717 पर कॉल करके अथवा व्हाट्सएप्प के माध्यम से अपनी शिकायत का निस्तारण करा सकते हैं।