सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻
बिदर (कर्नाटक) / ग़ाज़ियाबाद :- खालसा पंथ के 325 वर्ष पूरे होने पर वैसाखी की पूर्व संध्या पर गुरुद्वारा नानक झीरा, बिदर पहुँचे, अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह का गुरुद्वारा व गुरु नानक कालेज मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने सरोपा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एस पी सिंह ने कहा कि दसवें गुरू साहिब गुरु गोबिन्द सिंह जी ने 1699 में वैसाखी वाले दिन ही मानवता की सेवा व रक्षा के लिये पाँच प्यारों को अमृत छका कर व उन्हें सिंह सजा कर खालसा पंथ की साजना की गई थी, फिर उन्हीं पाँच प्यारों से स्वंय अमृत छक कर सिंह सजे थे।
सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि पाँच प्यारों में से एक साहिब सिंह जी बिदर के ही रहने वाले थे और उनकी याद में एक बड़ा गुरुद्वारा यहाँ स्थापित है । यहाँ पर यात्रियों के विश्राम के लिए लगभग 550 कमरे बने हुए हैं। छात्रों को उच्च व तकनीकी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से चल रहे कालिजों में बी एड, मैनेजमेंट, डिग्री व इन्जीनियरिंग के दस हज़ार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सरदार एस पी सिंह ने सभी को वैसाखी की बधाई देते हुए मानवता की सेवा व रक्षा के लिये गुरु गोविंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलने का अनुरोध किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने आगंतुक पुस्तिका में मैनेजमेंट कमेटी द्वारा पंथ व मानवता की सेवा के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना भी की गई। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, पुनीत सिंह, सतनाम कौर, इसमीत कौर व मेहर आदि उपस्थित रहे।