सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- क्षेत्रीय कार्यालय, गाजियाबाद के अधीन नेहरु नगर में रिटेल लोन पॉइंट (RLP), गाजियाबाद के नए परिसर का उदघाटन कबीर भट्टाचार्य, मुख्य महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, दिल्ली के कर कमलो द्वारा किया गया. इस अवसर पर अंचल प्रमुख शकबीर भट्टाचार्य ने दिल्ली अंचल में कारोबार की अपर संभावनाओ को ध्यान में रखते हुए सभी स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए ग्राहक संतुष्टि के साथ निर्बाध, सहज एवं सरल प्रक्रिया के साथ त्वरित ऋण वितरण करने के साथ बैंक के कारोबार में वृधि करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख, गाजियाबाद राजेश कुमार सिंह, उप क्षेत्र प्रमुख, गाजियाबाद आशुतोष कुमार, सुशील कुमार एवं संदीप कुमार और रिटेल लोन पॉइंट प्रमुख उपेंद्र राय सहित बैंक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।