◼️राष्ट्रहित में मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना ज़रूरी- मोदी है तो मुमकिन है 



रिपोर्ट :- अजय रावत 

ग़ाज़ियाबाद :- प्रताप विहार लीलावती में आयोजित कार्यक्रम में सिक्ख समाज द्वारा भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का फ़ैसला लिया है। दशमेश दरबार प्रताप विहार के प्रमुख सेवादार हरप्रीत सिंह जग्गी व उनकी समिति ने स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा सिक्ख गुरुओं व छोटे साहिबज़ादों द्वारा देश, धर्म व मानवता के लिए दी गई शहादत को पर्याप्त सम्मान देना, समाज के लिए गौरव की बात है। यह सत्य है कि मोदी है तो यह मुमकिन है।

प्रधान हरजीत सिंह बिट्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा करतारपुर कोरिडोर खोलने तथा मुख्यमंत्री योगी द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश कराकर संगत को बुलाकर पूरे समाज का मान सम्मान बढ़ाया है, ऐसा इससे पूर्व किसी भी राजनीतिक दल द्वारा ऐसा नहीं किया गया था, इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए सिक्ख समाज द्वारा भाजपा व उसके प्रत्याशी अतुल गर्ग का समर्थन करने का निर्णय लिया है।महासचिव सुखविंदर सिंह ने विश्वास जताया कि जीतने के बाद अतुल गर्ग भी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व अपने पिता पूर्व महापौर दिनेश चंद्र गर्ग की तरह सिक्ख समाज व समाज के अन्य सभी वर्गों के मान सम्मान का ध्यान रखेंगे।सिक्ख यूथ के गगन सिंह अरोड़ा ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह द्वारा ग़ाज़ियाबाद से नांदेड की फ़्लाइट चालू कराकर व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रोड शो में दिये गये सरोपा को सत्कार देकर सिक्ख संगत का दिल जीत लिया है। 

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग उ०प्र० के पूर्व सदस्य व भाजपा के पूर्व महानगर संयोजक सरदार एस पी सिंह, निगम कार्यकारिणी के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील यादव को सरोपा देकर सम्मान दिया गया। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह जग्गी, सुखविंदर सिंह, हरजीत सिंह बिट्टू, झुझार सिंह, गगन सिंह अरोड़ा, चरनजीत सिंह बग्गा, दयाल सिंह, सुधीर शर्मा, अमित (सोनू) बग्गा व जगमोहन सिंह आदि साथ रहे।
Previous Post Next Post