रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गुलमोहर एन्क्लेव निवासी अनुज बंसल और उनकी पत्नी रूबी की बगिया में कुछ दिन पूर्व एक नया फूल खिला था। गुरुवार को विधिवत नामकरण संस्कार के द्वारा इस नए फूल को आरांश नाम दिया गया।
नामकरण संस्कार के अवसर पर गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी उनकी पत्नी ललिता चौधरी, संजय बंसल व मीडिया प्रभारी गौरव बंसल आशीर्वाद देने पहुंचे। इस अवसर पर मौजूद आरडब्लूए पदाधिकारियों समेत सभी लोगों ने बंसल दम्पत्ति को पुत्ररत्न प्राप्ति की शुभकामनाएं दीं और नन्हे मुन्ने आरांश को दीर्घायु का आशीर्वाद दिया।