सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में अर्थ डे पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के कक्षा एक से तीन तक के बच्चों ने स्कूल परिसर में पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने का संकल्प भी लिया। बच्चों ने स्कूल के आसपास के लोगों को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं द्वारा धरा को हरा-भरा रखने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने का संकल्प भी लिया गया। कक्षा 4 व 5 के छात्र-छात्राओ द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो की आज नितांत आवश्यकता है क्योकि आज प्रदूषण की समस्या विश्व की सबसे बडी समस्या बन चुकी है। इस समस्या एकमात्र समाधान इस धरती को हरियाली से परिपूर्ण करना ही है। बच्चों के इस प्रकार के कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं, क्योंकि जब बच्चे पौधरोपण करेंगे तो बडे भी उससे प्रेरणा लेंगे और पौधरोपण कर प्रदूषण नियंत्रण में अपना योगदान देंगे।