◼️कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने मुख्य बाजार में रोड शो भी किया



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- सोमवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा किया। उन्होंने सुबह से शाम तक अटोड़ नगला, दुहाई, भदौली, छज्जिपुरा, रेवड़ी-रेवड़ा, ढिडार, कुंहैड़ा, नवीपुर, सुल्तानपुर, शोभापुर, छेददा, कनौजा, चितौड़ा, समयपुर, हिसाली आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मुख्य बाजार में रोड शो भी किया। इस दौरान जगह जगह पर उनका स्वागत फूल बरसाकर किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने कहा कि देशवासी आज विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं, जो हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व यानी पीएम मोदी की विफलता है। लोग महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अत्याचार से परेशान हैं। ऐसे लोगों को कांग्रेस की गारंटी से बहुत राहत मिलेगी। इसलिए आपलोगों से गुजारिश है कि इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मुझे चुनिए, भारी बहुमत दीजिये, ताकि आपके क्षेत्र में विकास की गंगा बहा सकूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी से किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी जातियों के लोगों को फायदा मिलेगा। किसानों को खाद, बीज, बिजली, एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के हित में नौकरी से कांट्रेक्ट सिस्टम को खत्म किया जाएगा।

इस मौके पर संदीप शर्मा, रॉबिन, बल्ली, सचिन, राहुल, विवेक त्यागी, दीपक शर्मा, संजय, राजवीर प्रधान, देवेंद्र भारद्वाज, मनवीर चौधरी, कपिल चौधरी, अजय त्यागी- मुखिया, प्रमोद त्यागी, विनोद शर्मा, दिनेश त्यागी, गिरीश त्यागी, यजुवेंद्र, अरुण, नितिन त्यागी, दीपक, राहुल कौशिक, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अमित शर्मा, नितिन यादव आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post